Anuprati Coaching Yojana 2025 | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान | अब JEE & NEET की निःशुल्क कोचिंग

Anuprati Coaching Yojana:  अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर (SC/ST/OBC/MBC/EWS/अल्पसंख्यक) वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं—जैसे UPSC, RPSC, NEET, JEE, CLAT, RAS, SI, Patwari, REET, SSC जैसी परीक्षाओं—के लिए मुफ्त, गुणात्मक कोचिंग प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • आमतौर पर आवेदन फ़रवरी के शुरू में चालू होकर मध्य महीनों (15–20 फरवरी) तक चलते हैं, लेकिन कभी-कभी जरूरत अनुसार मार्च या अप्रैल तक बढ़ा लिया जाता है।

  • चयन के पश्चात 10 दिन का कोचिंग संस्थान में Reporting का समय होता है।

अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य | Details and Objectives

अनुप्रति कोचिंग योजना : राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों- जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें और सरकारी नौकरियों में चयनित हो सकें।
  • यह योजना राजस्थान के प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर (SC/ST/OBC/MBC/EWS/अल्पसंख्यक) वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं—जैसे UPSC, RPSC, NEET, JEE, CLAT, RAS, SI, Patwari, REET, SSC जैसी परीक्षाओं—के लिए मुफ्त, गुणात्मक कोचिंग प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

  • इसके माध्यम से लाभार्थियों को शैक्षणिक शुल्क, आवास एवं भोजन भत्ता, और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

 
योजना का नाम | Name of Scheme Anuprati Coaching Yojana | अनुप्रति कोचिंग योजना
लाभार्थी | Beneficiary of the Scheme राजस्थान राज्य के निवासी, SC/ST/OBC/MBC/EWS/अल्पसंख्यक प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए
उद्देश्य | Purpose of the Scheme प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर (SC/ST/OBC/MBC/EWS/अल्पसंख्यक) वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त, गुणात्मक कोचिंग प्रदान करना
सहायता राशि | Income Support कुल मिलाकर ₹1,00,000 तक का आर्थिक प्रोत्साहन
राज्य राजस्थान
आयु सीमा जन्म से 18 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट | Official Website https://sso.rajasthan.gov.in

अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत मिलने वाली राशि | Benifits of Scheme

  • मुफ्त कोचिंग – राज्य के चयनित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में।

  • आवास/भोजन भत्ता – अन्य शहर में कोचिंग के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को ₹40,000 प्रति वर्ष तक की राशि। 

  • प्रोत्साहन राशि

    • UPSC/IIT/AIIMS/IIM/NIT/NLU जैसे अल्ट्रा-प्रीमियम संस्था चयन पर ₹40–50,000 तक।

    • RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) संबंधित परीक्षाओं में चयन पर ₹50,000 तक।

    • RPMT/RPET प्रवेश पर ₹1,000।

    • कुल मिलाकर ₹1,00,000 तक का आर्थिक प्रोत्साहन।

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रता | Eligibility Criteria

  • राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। 

  • आवेदक SC/ST/OBC/MBC/EWS/अल्पसंख्यक वर्ग से होना चाहिए। 

  • परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए। (कुछ श्रेणियों के लिए ₹2.5 लाख की सीमा भी होती है) 

  • 10वीं/12वीं (या स्नातक) बोर्ड परीक्षा में योग्य अंक (अधिकांशतः ≥ 60%) प्राप्त होना चाहिए। 

  • आवेदन वर्ष में इसी योजना का लाभ पूर्व में नहीं लिया हो।

  • UPSC/RPSC की किसी स्टेज क्लियर या किसी कोचिंग संस्थान में प्रवेश ले चुके होना आवश्यक है यदि उस परीक्षा के लिए कोचिंग चाहिए। 

अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन प्रक्रिया | Application Process

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको जिस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उस प्रक्रिया का विवरण नीचे आपको विस्तार से बताया गया है। 

  • राजस्थान सरकार के SSO (Single Sign-On) पोर्टल या e‑Mitra सेवा के माध्यम से लॉगिन / SSO‑ID बनाएँ। 

  • “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” ढूँढकर संबंधित परीक्षा/कोचिंग चयन करें।

  • अपलोड हेतु दस्तावेज तैयार रखें (नीचे देखें)। ज्यादातर दस्तावेज स्वतः Aadhaar/ Jan-Aadhar/ DG‑Locker से सत्यापित हो जाते हैं; यदि न हो तो मैन्युअल रूप से अपलोड करें। 

  • अपनी पसंद के कोचिंग संस्थान की प्राथमिकता क्रम (merit‑cum‑preference) में भरें। यदि मेरिट अंक समान हो तो आयु के अनुसार चयन होगा। 

  • जिला‑स्तर पर दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट‑लिस्ट जारी होगी।

  • चयनित उम्मीदवार 10 दिनों के अंदर पोर्टल पर बताए गए कोचिंग संस्थान में OTP/ biometric सत्यापन से join करें

  • कोचिंग समाप्ति पर संस्थान को सरकारी फीस का भुगतान विभाग द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए दस्तावेज | Documents Required

  1. Parent’s Aadhaar card | आधार कार्ड
  2. Income Certificate | आय प्रमाण पत्र
  3. SSO ID  | E‑मित्र आधारित लॉगिन
  4. Domicile Certificate for Address Proof | मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र | SC/ST/OBC/EWS आदि
  6. कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की मार्कशीट | बोर्ड प्रमाणपत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. Mobile Number | मोबाइल नंबर
  9. Passport Size Photograph | पासपोर्ट साइज फोटो

QR Scan द्वारा मोबाइल पर ओपन करें | Scan QR direct from Mobile Access

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.inCLICK HERE

Adhaar Card Related Other Schemes | आधार कार्ड सम्बंधित अन्य योजनाएँ

Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana 2024 - JanSarkariYojana.com
Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana :  राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, शुरू करने का ...
Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana
Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana : मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA Yojana) |  राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य ...